वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज से टीम इंडिया का सफर शुरू हो चुका है। भारतीय टीम पहले मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के सामने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में उतरी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम को मैच में शानदार शुरुआत मिली और टीम ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 5 रन पर ही गिरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श बिन खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए यह विकेट बहुत खास रहा है।
दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली बार था जब भारतीय गेंदबाज ने किसी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को शून्य पर आउट किया है। इससे पहले यह कारनामा कभी नहीं हुआ था। भारत के लिए यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया। बुमराह ने ही मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखाई। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में ही गिर गया। बुमराह की गेंद मार्श के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई। जिसपर स्लिप में मौजूद विराट कोहली ने कमाल का कैच पकड़ा। कोहली का यह कैच इतना कमाल का था कि खुद बल्लेबाज को भी कुछ समय तक यह यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह जंग काफी कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम की बात करें तो चेन्नई में स्पिनर्स की मदद वाली पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी है। इसमें रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव शामिल हैं। टीम इंडिया को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए कैसा रहता है।