वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मैच टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 302 रनों से शानदार जीत हासिल की। मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) की तेजतर्रार पारियों की मदद से 8 विकेट खोकर 357 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पूरी श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में महज 55 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खतरनाक गेंदबाजी की। शमी ने पांच और मियां भाई ने तीन विकेट चटकाए। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, सिराज और शमी की जमकर हुई तारीफ
(मोहम्मद शमी सिर्फ 14 पारियों में 45 विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने रचा इतिहास।)
(भारत ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।)
(आईसीसी वर्ल्ड 2023 में भारत की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 302 से हराया।)
(मोहम्मद शमी आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।)
(इस वर्ल्ड कप में भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लाइनअप है, तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों शानदार हैं।)
(एशिया कप में भारत के खिलाफ श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट हुई। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ श्रीलंका 55 रन पर ऑलआउट।)
(शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने वनडे इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।)
(भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया। क्या शानदार प्रदर्शन है भारतीय गेंदबाजों का। टीमइंडिया को बधाई। यह 7 में से 7 जीतें बिल्कुल सही हैं।)
(आज भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज।)