भारतीय टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, श्रेयस और राहुल ने की जमकर धुनाई

Neeraj
भारत ने नीदरलैंड्स को 411 रनों का टारगेट दिया है
भारत ने नीदरलैंड्स को 411 रनों का टारगेट दिया है

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच हो रहा है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मेजबान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 4 विकेट खोकर 410 रन बनाये। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उम्दा शुरुआत दिलाई।

दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गिल के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 56 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का तूफान देखने को मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई। अय्यर ने 94 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाये। उनकी पारी में दस चौके और पांच छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने 64 गेंदों पर तूफानी अंदाज़ में 102 रन बनाये। उनकी पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। भारतीय टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अभी।)

(हमारे पास कई मैच विजेता हैं, यह तस्वीर इस कथन को साबित करती है। हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों की मदद से 411 का विशाल लक्ष्य रखा, इन दोनों को नमन।)

(बेंगलुरु में श्रेयस अय्यर की सेंचुरी। उनके लिए एक वर्ल्ड कप का पहला यादगार शतक।)

(मुझे लगता है कि 2019 वर्ल्ड कप में भारत को इस मध्यक्रम की कमी खली।)

(अच्छा खेला भारतीय क्रिकेट टीम ने। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोई संदेह नहीं है।)

(लड़कों ने अच्छा खेला।)

(नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाए 286 रन बनाये थे, भारत ने 410/4 का स्कोर खड़ा किया।)

(श्रेयस अय्यर का लोगों ने मजाक बनाया। उन्हें टीम से बाहर करना चाहा लेकिन उन्होंने पिछली 3 पारियों में 287 रन बनाए और अपनी उपयोगिता साबित की।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now