CWC 2023 : 'सिराज, शमी और बुमराह को खेलना...', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को बताया घातक

India Cricket WCup
टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर और सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाजों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, इस वक्त जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को खेलना लगभग नामुमकिन है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज के मुताबिक इस वक्त अगर टीम इंडिया को रोकने की कोशिश करनी है, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले हैं, और आठों में जीत हासिल की है। जीत का यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शुरू हुआ था, और अब अगर ये दोनों टीम फाइनल में पहुंचती है, तो एक बार फिर शानदार मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि उससे पहले सेमीफाइनल मैच होने है।

एडम गिलक्रिस्ट ने की भारतीय गेंदबाजी की तारीफ

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा,

"भारत के अभी तक के खेल को देखते हुए, मेरे ख्याल से (उनके खिलाफ) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि उनकी टीम में लक्ष्य का पीछा करते वक्त कोई कमजोरी है। उनके पास विराट कोहली के रूप में रन चेज़ का सबसे बड़ा खिलाड़ी उपलब्ध है। लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण रात की रोशनी में काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। वह बहुत घातक साबित हुए हैं। सिराज, शमी और बुमराह को खेलना लगभग असंभव है। इसलिए उनके खिलाफ दिन की रोशनी में बल्लेबाजी करना ज्यादा अनुकूल हो सकता है।"

वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए आक्रमक ओपनर की भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा,

"उनके (भारत) के पास हमेशा एक दमदार बल्लेबाजी आक्रमण रहा है, लेकिन इस वक्त उनकी गेंदबाजी की ताकत ही उन्हें सबसे ज्यादा खतरनाक बना रही है।"

उन्होंने आगे कहा,

"भारत के पास एक काफी संतुलित गेंदबाजी क्रम है। उनका तेज गेंदबाजी क्रम बेहतरीन है, जिसके साथ कुछ अलग-अलग तरह की शानदार स्पिन गेंदबाजी भी मिल जाती है। जडेजा के आंकड़ें शानदार हैं। कुलदीप यादव के पास ऐसी गेंदें हैं, जो अक्सर किसी भी विपक्षी टीम और उनके खिलाड़ियों को चकमा दे सकती है। और फिर आपके पास रवि अश्विन हैं, जो पीछे सीट पर बैठे हैं।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now