CWC 2023 : ‘फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था, लेकिन भारत...’, मोहम्मद कैफ ने फिर से बेहतर टीम को लेकर दिया बयान

India Cricket WCup
भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार जीते 10 मुकाबले

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और भारत (Indian Cricket Team) को 6 विकेट से मात देकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारत की हार के बाद पूरा देश मायूस नजर आया था। पर इस मुकाबले से पहले भारत ने लगातार 10 मैच वर्ल्ड कप में जीते थे।

फाइनल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा था कि, 'पेपर पर भारतीय टीम बेस्ट है। जिसे लेकर डेविड वॉर्नर ने उनपर पलटवार भी किया था।' हालांकि कैफ अपने बयान पर कायम रहे और फिर से यह कहा कि भारत बेस्ट टीम है।

अपने बयान पर कायम रहते हुए अपने मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से नया बयान देते हुए कहा कि, 'फैक्ट्स - फाइनल ऑस्ट्रेलिया का दिन था। वह जीते और वे वर्ल्ड कप के विनर हैं।' ज्यादा फैक्ट्स - भारत ने लगातार 10 मुकाबले जीते। 11वां मुकाबला वह हार गए। उनके पास बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाज थे। वह टूर्नामेंट की बेस्ट टीम थे। पेपर पर और फील्ड दोनों पर यह फैक्ट्स हैं। रिलैक्स ऑस्ट्रेलिया।'

दरअसल, इस बयान के पहले मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि ‘मैं यह कभी नहीं मान सकता कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। पेपर पर भारतीय टीम सबसे अच्छी टीम है।

वहीं कैफ के इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जवाब देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा था कि ‘मुझे मोहम्मद कैफ पसंद हैं। मुद्दा यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की पेपर पर क्या है। दिन के अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है यह मायने रखता है। यही कारण है कि इसे फाइनल कहा जाता है। यह वह दिन है जहां खेल किसी भी दिशा में जा सकता है। 2027 हम आ रहे हैं।‘

Quick Links

App download animated image Get the free App now