CWC 2023: 'यह अभी दूर की बात है', इंग्लैंड के नए कोच बनने की अफवाह पर पूर्व कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

England v Bangladesh - ICC Men
England v Bangladesh - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप की अंक तालिका में नंबर-10 पर मौजूद है, जिसकी उम्मीद वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले शायद किसी को भी नहीं थी। अब इतने बुरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड टीम के अंदर भी विवाद शुरू हो गया है। इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि, इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है।

मोर्गन के इस बयान पर इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने प्रतिक्रिया दी, और कहा ऐसा कुछ नहीं है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी कि, वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के मौजूदा कोच की छुट्टी हो सकती है, और इयोन मोर्गन को मौका मिल सकता है। अब मोर्गन ने इस जवाब देते हुए स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि,

कोचिंग के सवाल पर इयोन मोर्गन ने दी प्रतिक्रिया

"हां, यह थोड़ी दूर की बात है। लेकिन मेरे कमेंट पर हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। मैंने साफ तौर पर कहा था कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वो (ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल न होना) भी एक कारण हो सकता है। इस बुरे प्रदर्शन के कारण, और जिस परिस्थिति में वो हैं, उसे ड्रेसिंग रूम का कोई भी इंसान, ना तो कप्तान और नाही कोच, कोई भी नहीं समझा सकता।"

उन्होंने कहा कि,

"मैं बहुत खुश हूं, और भविष्य में जो करूंगा, उसके लिए पूरी तरह आश्वस्त हूं। मैं अब अपने घर पर परिवार के साथ काफी समय बिताता हूं, जो बहुत अच्छी बात है और मैं इसमें काफी खुश हूं।"

अब देखना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है, और आने वाले समय में इंग्लैंड क्रिकेट में क्या बदलाव होते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now