भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रह चुके रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में फेवरेट के तौर पर उतरेगी।
एएनआई से वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, 'भारत ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत फेवरेट के तौर पर किया था। वह फाइनल में भी फेवरेट के दौर पर ही उतरेगी। उन्हें इस मुकाबले में कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है। उन्हें वही करना है जो वह पिछले लगातार दो मुकाबले में कर चुके हैं।’
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि प्रेशर हैंडल करने के लिए टीम पूरी तरह से संतुलित और शांत रहे। सभी भारतीय क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं जो कि एक अच्छा संकेत हैं।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। कोई भी टीम भारत को अब तक इस वर्ल्ड कप में हरा नहीं सकी है। भारतीय टीम अपने इसी विजयरथ को फाइनल तक बरकरार रखना चाहेगी और तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में अपन जगह पक्की की थी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में स्थान बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दो टीमों में से आखिरी कौन सी टीम खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी।