CWC 2023 : 'मोहम्मद सिराज नई गेंद से ज्यादा प्रभावित होते', पूर्व दिग्गज ने दी अहम प्रतिक्रिया

Rahul
India Cricket WCup
वर्ल्ड कप फाइनल में मोहम्मद सिराज को केवल 1 विकेट प्राप्त हुआ

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में लीग स्टेज के सभी मुकाबले और सेमीफाइनल जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम को एकतरफा हार मिली। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर सभी जगह आलोचनाएं है साथ ही टीम की हार की वजह भी बताई जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी को लेकर अहम प्रतिक्रिया सामने रखी है।

ESPNcricinfo के साथ हुई बातचीत पर अनिल कुंबले ने मैच के बाद कहा कि, 'मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी हकीकत में नई गेंद से ज्यादा प्रभाव डालती है और दूसरी तरफ मोहम्मद शमी हर एक फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं। सिराज ने फाइनल मुकाबले में भी यह दर्शा रहे थे लेकिन नई गेंद से वह और भी ज्यादा प्रभावित होते।'

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मोहम्मद सिराज ने सभी मुकाबलों में नई गेंद और जसप्रीत बुमराह के साथ शुरुआत की लेकिन फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के साथ जाने का फैसला किया जोकि सही भी साबित रहा था। लेकिन अनिल कुंबले ने मोहम्मद सिराज को नई गेंद का गेंदबाज माना है जो शुरुआत में काफी प्रभाव छोड़ते है।

मोहम्मद सिराज ने फाइनल में 17वां ओवर फेंका और अपने स्पेल में 7 ओवर में 45 रन लुटाये। हालांकि उन्हें ट्रेविस हेड के रूप में एक विकेट जरुर मिला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टूर्नामेंट की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज ने 11 मैचों में 14 विकेट हासिल की जबकि उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी को 7 मुकाबलों में 24 विकेट मिली। जसप्रीत बुमराह के लिए भी यह टूर्नामेंट अच्छा रहा और उन्होंने भी 11 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment