अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अफगान टीम ने भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है, जिसकी सूचना उन्होंने मीडिया रिलीज़ के जरिये सोशल मीडिया पर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारत के पूर्व कप्तान रह चुके अजय जडेजा को एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है, जो उनकी टीम के बेहद काम आ सकती है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ACB ने पूर्व भारतीय कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज अजय जड़ेजा को ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है।' साथ ही बोर्ड ने अजय जडेजा और अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के फोटो भी पोस्ट किये, जिसमें अजय जडेजा दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के साथ नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेल चुके अजय जडेजा के पास एकदिवसीय फॉर्मेट का बहुत अनुभव है, साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे मुकाबले में कप्तानी भी की है। अजय जडेजा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ साल 2000 में खेला था, जिसके बाद वह क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में नजर आये हैं। अजय जडेजा को मेंटर के रूप में चुनने के फैसले पर क्रिकेट दर्शक काफी खुश हैं और उन्होंने अफगान टीम के इस फैसले को बेहतरीन बताया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी और दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के साथ दिल्ली के मैदान पर खेलेगी। अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला 10 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा। टूर्नामेंट से पहले खेले जा रहे वार्म मैचों में टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धुल गया, जबकि दूसरा अभ्यास मैच कल श्रीलंका के खिलाफ खेला जायेगा।