CWC 2023 : 'सारा प्रेशर वो खुद पर लेते हैं'- सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

Neeraj
India v Sri Lanka - ICC Men
रोहित शर्मा की भूमिका पर बोले सूर्यकुमार यादव

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के टाइटल को अपने नाम करने के लिए अब सिर्फ दो टीमें रेस में बची हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बार भारत (Team India) को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कन्धों पर सौंपी गई है जिसे उन्होंने अब तक बखूबी निभाया है। हिटमैन ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना पूरा योगदान दिया है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इस बात को कबूला कि रोहित अपने ऊपर सारा प्रेशर ले लेते हैं जिससे बाकी खिलाड़ी दबाव महसूस नहीं करते।

टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम अजेय रही है। अब तक खेले हर मैच में भारतीय टीम ने विरोधी टीमों पर अपना दबदबा बनाकर उन्हें धूल चटाई है। फैंस के अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गज भी टीम के दमदार प्रदर्शन का क्रेडिट रोहित शर्मा के उम्दा नेतृत्व को दे रहे हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने हिटमैन की भूमिका को लेकर बात की।

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा,

एक लीडर के तौर पर उनके (रोहित शर्मा) होने से टीम को बहुत प्रोत्साहन मिलता है, क्योंकि अब जो भी मेन प्रेशर और जो बड़े-बड़े फैसले हैं वो खुद लेते हैं। एशिया कप के बाद से वो थोड़ी अलग किस्म की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले वह शुरुआत में कुछ समय लेकर बाद में बड़े शॉट्स खेलना चालु करते थे और बड़ी पारियां खेलते थे। अब उन्होंने अपने रोल में बदलाव किया है और टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं। ताकि अगर बीच में हम कहीं फंस जाये तो आखिर में अच्छे से रन बन सकें।
उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सभी को शांत रहने की सलाह दी है। फिर चाहे मैदान पर टीम की जो भी स्थिति हो। टूर्नामेंट के शुरुआत से यह चीज़ शुरू हुई थी जो बहुत जरूरी है। मुझसे विश्वास है कि यह आखिरी मैच में भी जारी रहेगी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Quick Links