CWC 2023 : वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कौन होंगे अंपायर्स और मैच रेफरी, यहांं देखें पूरी लिस्ट

Bangladesh v Sri Lanka - ICC Cricket World Cup 2019
आईसीसी के दो अनुभवी अंपायर करेंगे फाइनल मैच की अंपायरिंग

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस वर्ल्ड कप के सभी मैचों को जीतते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की की है।

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत के दो मैचों में हार का सामना किया था, लेकिन उसके बाद लगातार सभी मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कौन-कौन करेंगे अंपायरिंग

अब क्रिकेट फैन्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस जबरदस्त फाइनल मैच का इंतजार है। इस मैच के अंपायरिंग करने वाले अंपायर्स की बात करें तो रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्ड अंपायर्स होंगे। इनके अलावा जोएल विल्सन तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे। वहीं, इस वर्ल्ड कप फाइनल के मैच रेफरी के तौर पर एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को 104 वनडे मैच, जबकि रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 89 वनडे मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली है। इन दोनों ने आईसीसी टूर्नामेंट्स के कई मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभाई है। हालांकि, भारत के कई क्रिकेट फैन्स रिचर्ड केटलबोरो को भारत के लिए पनौती अंपायर मानते हैं, लेकिन टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शाया है कि अच्छी क्रिकेट खेलने वाली टीम किसी भी मैच को जीत सकती है।

वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने भारत-ऑस्ट्रेलिया

बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 2003 वर्ल्ड कप में भी फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गवांकर 359 रन बनाए थे, जबकि टीम इंडिया 40वें ओवर में ही 239 रनों पर सिमत गई थी। अब एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने आई हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास 20 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का पूरा मौका है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now