19 नवंबर का हर दिन हर भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इसी दिन भारतीय टीम (Team India) पूरे 12 सालों बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। 2011 में टीम इंडिया के सामने विरोधी टीम के रूप में श्रीलंका थी लेकिन इस बार पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सामने होगी। फाइनल मुकाबले के आगाज से पहले दर्शकों को भारतीय वायुसेना का एक खास शो देखने को मिलेगा, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं।
दरअसल, भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के आगाज से पहले ‘एयर शो’ पेश करेगी। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि, 'सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच के शुरू होने से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी।सूर्य किरण टीम शुक्रवार और शनिवार को इसका अभ्यास करेगी।'
आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में इसकी एक झलक देखने को मिली। वीडियो में एयरक्राफ्ट हवा में करतब दिखाते नजर आये। सूर्य किरण की टीम में अमूमन नौ विमान होते हैं और यह टीम पहले भी देशभर में ऐसे कई शो को अंजाम दे चुकी है। क्रिकेट फैंस के लिए यह अनुभव काफी शानदार होने वाला है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर आठवीं बार इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमें आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने थीं, तब कंगारुओं ने बाजी मारी थी। इस बार रोहित शर्मा एन्ड कंपनी के पास उस 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।