CWC 2023 : पाकिस्तानी एंकर को वर्ल्ड कप से निकाला गया, बड़ी वजह आई सामने 

Neeraj
Photo Courtesy:  Zainab Abbas Twitter
Photo Courtesy: Zainab Abbas Twitter

भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 13वां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें विश्वभर की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर के कुछ चुनिंदा स्पोर्ट्स एंकर, अंपायर और मीडिया के लोगों को शामिल किया गया है। इस बीच पाकिस्तान की मैच प्रेजेंटर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) का नाम विवादों में है, जिसकी वजह से उन्हें भारत छोड़कर वापस अपने वतन लौटना पड़ा है।

दरअसल, पाकिस्तान के न्यूज चैनल समा टीवी ने खुलासा किया है कि जैनब को भारत के खिलाफ हिन्दू विरोधी ट्वीट करने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर करके पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। उनके खिलाफ यह आरोप हैं कि उन्होंने भारत और हिंदू धर्म के खिलाफ 9 साल पहले कुछ ट्वीट किए थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट शिकायत दर्ज कराई है। इस कारण उन्हें वर्ल्ड कप के बीच में भारत से बाहर निर्वासित कर दिया गया। भारत के इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस को झटका लगा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने भारत का अपमान किया था और हिन्दू देवी-देवताओं को भी अपमानित किया था। इस मामले में आईसीसी भी दखल नहीं दे सकती, क्योंकि ये दो देशों के बीच का विवाद है। समा टीवी के अनुसार जैनब अभी दुबई में हैं और जल्द वहां से पाकिस्तान पहुचेंगी। बता दें कि जैनब पिछले कई सालों से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने पाकिस्तान के अलावा आईसीसी के भी कई टूर्नामेंट कवर किये हैं। उनके पिता नासिर अब्बास क्रिकेटर रह चुके हैं।

वहीं उनकी टीम पाकिस्तान की बात करें तो टूर्नामेंट में उनका सफर बेहद शानदार रहा। बाबर आज़म एंड कंपनी ने अपने पहले मैच नीदरलैंड्स के विरुद्ध 81 रनों से जीत दर्ज की थी। पाक टीम अब अपना दूसरा मैच 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेलने उतरेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now