CWC 2023 : रोहित शर्मा ने धुआंधार शतक से तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, दिग्गज को छोड़ा पीछे

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज अपना दूसरा मैच खेली। यह मैच अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला कुछ यूं बोला कि वो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते चले गए।

पहले रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया और उसके बाद सबसे तेज शतक लगाकर 40 साल पुराने महान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, जो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है।

रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर था, जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाव्बे के खिलाफ 72 गेंदों में शतक लगाया था।वैसे, वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एडन मार्करम के नाम हैं। मार्क्रम ने 49 गेंद पर शतक लगाया था। वहीं, केविन ओब्रायन ने 50 गेंद पर शतक ठोका था। मैक्सवेल ने 51 गेंद तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद पर शतक जमाने में सफलता हासिल की थी।

हालांकि, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के छठें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा अपनी इस पारी में 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के भी लगाए। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 273 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 55 रन बनाये, तो इशान किशन ने 47 रन व श्रेयस अय्यर ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links