भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच का इंतजार सिर्फ और भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स कर रहे हैं। खासतौर पर भारतीय फैन्स को इस मैच का इंतजार सबसे ज्यादा है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है।
टीम इंडिया सभी 10 मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है, और फाइनल मैच भारत में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां सवा लाख से भी ज्यादा भारतीय समर्थक मौजूद होंगे। भारत का यह फाइनल मैच उस टीम के खिलाफ है, जिसने भारत को 20 साल पहले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हराकर खिताब जीता था। उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने और जीतने की पुरानी आदत है। लिहाजा, वह इस मैच को जीतकर छठा वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी।
फाइनल मैच के दिन कैसा रहेगा मैदान का मौसम?
ऐसे में अगर इस फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश आ गई तो क्या होगा? पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स का मजा खराब हो जाएगा। इस कारण एक क्रिकेट फैन के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मैदान का माहौल गर्म रहेगा, धूप खिली रहेगी। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की गति 17 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। आर्द्रता दर 30 के करीब रहने की संभावना है। हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' होने की उम्मीद है।
मैदान पर बादल बिल्कुल भी नहीं छाएंगे। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में मौसम की वजह से किसी भी प्रकार की रुकावट या देरी होने की कोई संभावना नहीं है।