CWC 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा

India Cricket WCup
वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) का सातवां मैच श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत इतनी खराब रही, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 3 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए, जिसमें बल्ले से सिर्फ 1 रन बनाया गया था, और बाकी तीन रन अतिरिक्त के रूप में आए थे।

श्रीलंका की इस पारी उनके दोनों सलामी बल्लेबाज गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हो गए और ये एक नया रिकॉर्ड बन गया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ चार बार हुआ है कि दोनों सलामी बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो गए हो।

कब-कब पहली गेंद पर आउट हुए ओपनर्स

इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिम्बाब्वे के दो पूर्व ओपनर बल्लेबाज हैं। इनके नाम पीट रिंकी और टेरी डफिन हैं, जो 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में पहली-पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की जोड़ी है। श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने और तिलकरत्ने दिलशान 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का नाम आता है। 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मनरो और मार्टिन गप्टील पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे।

इस लिस्ट में चौथी जोड़ी भी श्रीलंका की है, जिसने आज भारत के खिलाफ ऐसा ही कारनामा किया है। श्रीलंका के दो ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका पहली-पहली गेंद पर आउट हो गए।

Quick Links