वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का घमासान जारी है और टूर्नामेंट का 33वां मैच गुरुवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को रोहित शर्मा (Rohit Shrama) की अगुवाई वाली टीम ने 302 रनों के विशाल अंतर से जीता। इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान कुछ समय लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) एक खास काम को अंजाम देने के लिए मैदान पर पहुंचे थे।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर 2013 से यूनिसेफ के साथ जुड़े हुए हैं, जो कि बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली एक विश्व प्रसिद्ध संस्था है। मास्टर ब्लास्टर इस संस्था के 'सद्भावना दूत' भी हैं। वर्ल्ड के दौरान दुनिया भर में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और यूनिसेफ द्वारा वनडे 4 चिल्ड्रन प्रोग्राम शुरु किया गया है।
क्रिकेट4गुड आईसीसी का वैश्विक समुदाय आउटरीच कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बच्चों के प्रति जारुगता पैदा करना है। इसके साथ बच्चों को अच्छा खाना और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाना है। इसी के तहत आज दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजू पर नीले रंग की पट्टी बांधे दिखे थे।
श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी के 11 ओवर पूरे होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान तेंदुलकर और श्रीलंकाई लीजेंड मुथैया मुरलीधरन इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के इरादे से मैदान पर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक बजर दबाया, जिसके बाद वर्ल्ड कप एंथम सांग बजने लगा। दोनों दिग्गजों ने फैंस से नीले रंग को दिखाते हुए इस नेक कार्य के प्रति अपना समर्थन दिखाने की अपील की।
गौरलतब है कि मैच के शुरू होने से पहले तेंदुलकर अपने होम ग्राउंड पर मुरलीधरन के साथ मिलकर ट्रॉफी लेकर भी पहुंचे थे। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज और स्पिन के जादूगर को मैदान पर देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे।