CWC 2023 : IND vs PAK मैच का लुत्फ़ उठाने पहुंचे देश के गृह मंत्री, स्टैंड्स में बैठकर एन्जॉय करते आये नजर, देखें वीडियो 

Neeraj
अमित शाह मैच को एन्जॉय करते हुए (PC: Twitter)
अमित शाह मैच को एन्जॉय करते हुए (PC: Hotstar Snapshots)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में 1 लाख से ज्यादा दर्शक टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद हैं। इन्हीं में से एक भारत के माननीय ग्रहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहे, जो स्टैंड्स में बैठकर भारतीय टीम को चीयर करते नजर आये।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी सभी जानते हैं और इनके बीच खेलने जाने वाले मैच पर तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें रहती हैं। अमित शाह इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। इस अहम मुकाबले के लिए वह खास तौर पर समय निकालकर भारतीय टीम को सपोर्ट करने लिए स्टेडियम पहुंचे। उनके अलावा कई गणमन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इनमें बीसीसीआई सचिव जय शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के ग्रहमंत्री हर्ष सांघवी का नाम शामिल है। भारतीय ग्रहमंत्री पर जब कैमरे ने फोकस किया तो उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एक शानदार सेरेमनी का आयोजन हुआ था जिसमें सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया और फैंस को एंटरटेन किया। हालाँकि, इसका मजा सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैंस ही उठा पाए। स्टार स्पोर्ट्स ने इस सेरेमनी का लाइव प्रसारण नहीं किया था।

वहीं बात इस मुकाबले की करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। 29 ओवरों तक टीम ने 3 विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था जैसे कि पाक टीम 300 रनों के आकड़ें को आसानी से छू लेगी।

हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ भारतीय गेंदबाजों के पाक बल्लेबाज बेबस नजर आये और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया और 7 विकेट से आसान जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment