CWC 2023 : 'भारत को वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

NBN Switched On In South Hobart
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया खिताब अपने नाम

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप फाइनल (IND vs AUS) में मात देकर ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने छठी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाये, जिसका पीछा मेहमान टीम ने 43 ओवर में कर लिया और वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया द्वारा पूरे टूर्नामेंट में किये गए प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी माना है कि भारत को यह वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था।

फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए ब्रेट ली ने पहले धीमी पिच पर हैरानी जताई और कहा कि, 'यदि आप देखेंगे तो आमतौर पर यह पिच ज्यादा टर्न करती है। इसलिए मैदान पर ओस आने और नमी होने के चलते यहाँ चेज करना आसान होता है लेकिन मुझे हैरानी हुई कि यह एक ज्यादा ही धीमी पिच थी जोकि भारतीय गेंदबाजों को मदद नहीं कर सकी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहा था।'

टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर ब्रेट ली ने आगे कहा कि, 'यदि आप आँकड़ें देखेंगे और जो कुछ भी हुआ टूर्नामेंट में उनका अभियान रहा उससे तो इंडिया को ही वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था। कागज पर उनकी टीम मजबूत थी और जिस फॉर्म के साथ वह फाइनल में गए वह भी बेहतरीन था। इसलिए भारत को वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था। 100 प्रतिशत वह इस जीत के प्रबल दावेदार थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पुरानी मानसिक सोच जोकि कभी हार न मानने की रहती है जो लम्बे टूर्नामेंट में बेहद काम आती है। कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया था लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि आत्मविश्वास से कुछ भी हो सकता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now