रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच में भी वैसी ही पारी खेली, जैसी पारी खेलने के लिए वो जाने जाते हैं। रोहित ने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके, और 3 छक्के लगाए हैं। इन 3 छक्कों के साथ रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब वनडे फॉर्मेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इन 3 छक्कों के साथ रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 86 छक्के लगा दिए हैं। वहीं, क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 85 छक्के लगाए थे।
छक्कों के दिग्गजों को रोहित ने छोड़ा पीछे
इस लिस्ट में क्रिसे गेल के पीछे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम शामिल है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 63 छक्के लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 53 छक्के लगाए थे।
बहरहाल, रोहित शर्मा ने अब क्रिकेट के इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कुल 31 छक्के लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या है।
इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हो गया है। रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 54 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में उनके पीछे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने कुल 49 छक्के लगाए थे, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम मौजूद है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक 43 छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा के लिए यह वर्ल्ड कप काफी यादगार रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 54.27 की औसत, और 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं।