CWC 2023 : रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board
Photo Courtesy : Afghanistan Cricket Board

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 9वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अपनी टीम में उन्होंने कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि टीम इंडिया (Team India) में एक चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के स्थान पर टीम में जगह मिली है।

टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी सतह है। हमारे पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जिससे हम टीम इंडिया को रोक सके। हम बल्लेबाजी से वापसी करना चाहते हैं। हमारे पास मौका है कि हम अपनी प्रतिभा को दर्शाए। हम इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं।'

टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछली रात हमने काफी ओस मैदान पर देखी है। हमें नहीं लगता कि पिच में कोई बदलाव होगा। हमें गेंदबाजी अच्छी करनी होगी, तो फिर बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाना होगा। आर. अश्विन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे, उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है।'

वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के से केवल एक बार हुआ है और इस मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया था। वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 2 में हराया है जबकि एक मैच टाई रहा है।

वर्ल्ड कप मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अज़मतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।

Quick Links

App download animated image Get the free App now