CWC 2023 : भारतीय टीम की पहले गेंदबाजी, ये 4 खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा

Rahul
Photo Courtesy : BCCI X
Photo Courtesy : BCCI X

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की मेजबान टीम इंडिया आज अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया को इस अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका तब लगा, जब कई दिनों से डेंगू की चपेट में आये शुभमन गिल टीम के साथ मैदान पर नहीं पहुंचे, जबकि शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को इस मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम ने 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है, जिसमें जडेजा, अश्विन और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। जबकि शुभमन गिल के स्थान पर इशान किशन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जिम्मेदारी निभाएंगे, तो हार्दिक पांड्या उनका साथ देंगे।

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि विकेट काफी अच्छा है। हमने पिछले महीने से काफी क्रिकेट खेला है। ट्रेविस हेड टीम के साथ नहीं है और एबोट के साथ जोश इंग्लिश इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी मिलने पर कहा कि, 'यहाँ गेंदबाजों के लिए मदद है और स्पिन गेंदबाजी के पक्ष में ज्यादा है। हमने वर्ल्ड कप से पहले काफी क्रिकेट खेला है। दुर्भाग्य से शुभमन गिल समय से पहले ठीक नहीं हो पाए और उनके स्थान पर इशान किशन सलामी बल्लेबाजी करेंगे।'

वर्ल्ड कप मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment