टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 17वां मुकाबला आयोजित हो रहा है। बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के नए कप्तान नजमुल होसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। जबकि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।
बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर नसुम अहमद को जगह मिली है। साथ ही हसन महमूद को तस्कीन अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। साथ ही टीम में भी कोई बदलाव न करने का फैसला किया है।
भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हरीदोय, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।
भारत और बांग्लादेश के हेड-टू-हेड वनडे मुकाबले
वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2007 में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था तो उसके बाद लगातार तीन बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। बात अगर वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की भिड़ंत की करें तो यहाँ भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 40 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 31 में जीत हासिल की है जबकि 8 बार बांग्लादेश को जीत मिली है और 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।