आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होने में अभी 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबलों पर सभी की नजरें बनी हुई है। पहले दिन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश ने श्रीलंका को अभ्यास मैचों में मात दी, तो दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया। आज भी दो मुकाबलों का आयोजन हो रहा है जिसमें पहला मुकाबला मेजबान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच था यह मुकाबला लगातार बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है।
मैच की शुरुआत से पहले हुए टॉस को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर लिया था लेकिन उसके बाद तेज बारिश का आना शुरू हुआ। लम्बे इंतज़ार के बाद भी बारिश नहीं रुक पाई और भारत और इंग्लैंड की टीम मुकाबले के रद्द होने से पहले ही होटल के लिए रवाना हो गई। हालांकि कुछ समय बाद आधिकारिक तौर पर इस मैच को रद्द कर दिया गया।
टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने सभी खिलाड़ियों को आंकना चाहते थे। उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, 'पहले बल्लेबाजी करने का कोई खास कारण नहीं है। बहुत गर्मी है और बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज तरोताजा रहें और रोशनी में गेंदबाजी करें जो गेंदबाजों के लिए इतना मुश्किल नहीं होगा।'
पहला अभ्यास मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम अपना अगला वार्म-अप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलेगी, जबकि इंग्लैंड का सामना 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, तो वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत देखने को मिलेगी।