CWC 2023 : टीम इंडिया में हुए दो हैरान करने वाले बदलाव, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी

Rahul
Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots
Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots

धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम पर आज मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अहम मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 21वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने अभी तक खेले गए अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मुकाबले के लिए हुए टॉस को भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि टीम इंडिया में दो अहम बदलाव देखने को मिले हैं।

पिछले मुकाबले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और वह धर्मशाला टीम के साथ नहीं आये, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जगह दी गई है।

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

भारतीय टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप में खराब रहा है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो भारत को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 वनडे मैच खेले गए है जिसमें भारत ने 58 तो न्यूजीलैंड ने 50 में जीत दर्ज की है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment