रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी लेकर चौंकाया, टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कही बड़ी बात

India Cricket WCup
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ किया एक अहम बदलाव

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टूर्नामेंट का 37वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस का सिक्का मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में गिरा। रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है, जबकि प्रोटियाज टीम में भी 1 अहम बदलाव देखने को मिला है।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते अंतिम 4 में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने अभी तक खेले सभी सात मैचों में जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 में जीत और 1 में हार का सामना किया है।

टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'बल्लेबाजी के लिहाज से एक अच्छी पिच लग रही है। यह एक अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीम टॉप की है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे है और मुझे नहीं लगता कि अभी कोई बदलाव करने की जरूरत है। मुझे और टीम इंडिया को यहाँ इस मैदान पर खेलना पसंद है।'

टॉस के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा कि, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन अब हमें चेज करना है। हमें मालूम है कि यह एक एरिया जहाँ हमें सुधार करने की जरूरत है। गेराल्ड कोट्जी के स्थान पर तबरेज शम्सी को टीम में जगह मिली है।'

भारत और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वैन डर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications