CWC 2023 : श्रीलंका ने किया चौंकाने वाला फैसला, रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी मिलने पर कही बड़ी बात

Rahul
भारतीय टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला
भारतीय टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने इस मुकाबले के लिए एक अहम बदलाव करने का फैसला किया है लेकिन भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले मुकाबले की ही टीम को मैदान पर उतारा है।

टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम बल्लेबाजी ही करना चाहते थे क्योंकि बल्लेबाजी के लिए पिच शानदार है। अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का नेतृत्व करना गर्व की बात है।'

वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला गया था जहाँ टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 28 साल बाद खिताब को अपने नाम किया था और अब एक बार फिर दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मैदान पर भिड़ने वाली है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए है, जिसमे 4 भारत और 4 श्रीलंका ने जीते है जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं रहा।

भारत और श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), डिमुथ करुनारत्ने, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, कसून रजिथा, दिलशान मधुशंका।

भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में हिस्सा लिया है सभी में जीत हासिल की है। आज श्रीलंका के खिलाफ जीत मिलने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। दूसरी तरफ अंतिम चार की लड़ाई में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच जीतना बेहद ही जरुरी है। श्रीलंका ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में 2 में जीत और 4 में हार का सामना किया है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment