CWC 2023 : भारतीय बल्लेबाज पर मधुमक्खी ने किया हमला, अभ्यास छोड़कर किया गया देसी ईलाज

Neeraj
India Cricket WCup
इशान किशन ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में दो मुकाबले खेले थे

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अपना पांचवां मैच रविवार को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेलेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है और उन्होंने सभी मैच जीते हैं। इस बीच शनिवार की शाम एक बड़ी खबर सामने आई। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को मधुमक्खी ने काट लिया।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच गई हैं और अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। शनिवार को भारतीय दल ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इशान ने भी इसमें हिस्सा लिया था। इस बीच जब वह नेट्स में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे, उसी दौरान एक मधुमक्खी ने उनकी गर्दन पर काट लिया। किशन ने दर्द की वजह से तुरंत अपना बल्ला फेंक दिया। इसके बाद, वह नेट्स से बाहर आये और फिजियो ने मैदान पर आकर उनको चेक किया, और देसी ईलाज के तहत लोहे की चीज से निशान पर रगड़ की। फिर युवा बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन छोड़कर डगआउट में चले गए।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या पहले ही न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इशान और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक उनकी गैरमौजूदगी में प्लेइंग XI का हिस्सा बनेगा। वहीं, प्रैक्टिस सेशन में सूर्यकुमार भी चोटिल हो गए हैं और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया है। रोहित शर्मा जब नेट्स में खेल रहे थे, उनका एक शॉट सूर्यकुमार की कलाई में जाकर लगा था जो उनके बगल वाले नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में इशान को मौका मिलने के चांस ज्यादा हैं। हालाँकि, टूर्नामेंट के पहले दोनों मैचों में 25 वर्षीय सिर्फ 47 रन बना पाए थे।

कीवी टीम के विरुद्ध दोनों बल्लेबाजों में किसे मौका मिलता है, इसका पता रविवार को टॉस होने के बाद ही चलेगा। फैंस यही चाहेंगे कि इशान और सूर्या पूरी तरह से फिट हों।

Quick Links