भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अभी तक अजेय बनी हुई है। अब भारत और वर्ल्ड कप के बीच बस एक मुकाबला शेष है। टीम को यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में खेलना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रह चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है।
इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि. ‘भारतीय टीम शानदार लय में है। मैं उन्हें अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी और भारत के बीच बस ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला खड़ा है। अगर भारतीय टीम उसी तरह से खेलती है जैसा अब तक खेलते आई है तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा। यह एक अच्छा मैच होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी एक अच्छी टीम है।’
सौरव गांगुली ने यह बयान भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिया है। दरअसल, वर्ल्ड कप में अभी तक कोई भी टीम भारत को हरा नहीं सकी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दे देती है तो भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमा लेगी।
फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस बार हर हाल में वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया किसके नाम वर्ल्ड कप का खिताब होगा।