भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकटों से बड़ी जीत अर्जित की। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे। रोहित ने इस मुकाबले में बल्ले से कोहराम मचाते हुए 131 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दमपर रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया। वहीं रोहित के इस कमाल के बैटिंग पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने बड़ी बात कही है।
क्रिकबज से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, 'उनके रिकॉर्ड के बारे में क्या कहा जाए वह जब भी खेलते हैं उन्हें तोड़ते रहते हैं। जब उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए तो उन्होंने कहा था कि वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं आगे से आक्रमक रवैये के साथ नेतृत्व करूंगा। लोगों के सामने बात चीत करना एक साहस की बात होती है वो भी तब जब आप कप्तान हो। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना सातवां शतक 19वीं पारी में पूरा कर लिया। यह उनके क्लास को दिखाता है’।
रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का सातवां शतक लगाया था। इस शतक के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 6 वर्ल्ड कप शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यह भारत के ओर वर्ल्ड कप में लगाया गया सबसे तेज शतक था। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाया था।
रोहित शर्मा जिस कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उसे देखते हुए फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में यू हीं चलते रहेगा।