वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए, आज टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 7 विकेट से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) एंड कंपनी पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई।
जवाबी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 30.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुकाबले के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर तरफ सिर्फ ब्लू रंग ही नजर आ रहा था। इस बीच भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान फैंस 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आये, जिसका वीडियो चर्चा में है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए इस मैच में लगभग सभी दर्शक भारतीय टीम को ही सपोर्ट करने पहुंचे थे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान हजारों दर्शकों को एक साथ 'जय श्री राम' के नारे लगाते देखा गया। यह नजारा देखने में काफी अद्भुत रहा।
आप भी देखें यह वीडियो:
भारत की ओर से इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा की रही। बुमराह ने अपने सात ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये। वहीं बल्लेबाजी के दौरान हिटमैन अपने रंग में नजर आये। उन्होंने 63 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे।
भारत की जीत के बाद 'वन्दे मातरम' की आवाज से गूंजा उठा स्टेडियम
पाकिस्तान के विरुद्ध इस बार भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और वर्ल्ड कप इतिहास में 8वीं जीत दर्ज की। मैच के खत्म होने के बाद स्टेडियम में फैंस काफी उत्साहित हो गए। इसके बाद उन्होंने मिलकर 'वन्दे मातरम' गाना गया। इस दौरान वहां का माहौल देखने लायक था। इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है।