CWC 2023 : 'सफलताएं आपका इंतजार कर रही हैं'- रोहित शर्मा को इमोशनल देखकर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने लिखी दिल छूने वाली बात 

Neeraj
फाइनल मुकाबले में रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाये
फाइनल मुकाबले में रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाये

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023 Final) में लगातार दस मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से छह विकेट से हार से मिली। इस तरह एक बार फिर भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस भी इस हार से काफी दुखी नजर आये। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और मोहम्मद सिराज मैदान पर अपने आंसू छिपाते नजर आये। रोहित को इमोशनल देखकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया।

सोमवार को भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें रोहित की दो तस्वीरें नजर आ रही हैं जो मैच के बाद की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

रोहित आप जो करते हैं उसमें आप मास्टर हैं। ढेर सारी सफलताएं आपका इंतजार कर रही हैं, मुझे पता है यह कठिन है लेकिन अपना हौसला बनाए रखें। पूरा भारत आपके साथ है।
कपिल देव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
कपिल देव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 47 रन और विराट कोहली (54) व केएल राहुल (66) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को ट्रैविस हेड (137) की शतकीय पारी की मदद से महज 43 में चार ही विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट में खेले 11 मैचों में हिटमैन ने 54.27 की बेहतरीन औसत से 597 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय परियां निकली। बतौर कप्तान भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सभी को प्रभावित किया। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की चुनी गई टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान भी रोहित शर्मा को बनाया है।

Quick Links