भारतीय टीम नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के खिलाफ आज वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवरों में 410 रन बनाए। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल राहुल वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
केएल राहुल ने यह खास उपलब्धि नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 गेंदों पर शतक लगाकर पूरा किया। उनके पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर शतक लगाया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम है। सहवाग ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमुडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक लगाया था। वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 83 गेंदों पर 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था।
आज के मुकाबले में केएल राहुल के बल्लेबाजी की बात करें तो अपने होम ग्राउंड पर राहुल शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इस मुकाबले में 64 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार तूफानी शतकीय पारी खेली। केएल राहुल के सामने आज कोई भी डच गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया। राहुल ने भी हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। राहुल के अलावा इस मुकाबले में श्रेयय अय्यर के बल्ले से भी शानदार शतक आया। उन्होंने इस मैच में 94 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।