CWC 2023: ‘इंग्लैंड टीम में नहीं है कोई दरार’ मोर्गन के बयान पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
भारत बनाम इंग्लैंड

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का रहा है। इंग्लैंड टीम को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन ने फैंस को कई पूर्व दिग्गजों को झकझोर कर रख दिया है। किसी को भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का वर्ल्ड कप में ऐसा हाल हो रखा है।

पिछले मुकाबले में भारतीय टीम से मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज और 2019 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस टीम में कुछ तो ऐसा है जो पूरी तरह से ठीक नहीं है।

मोर्गन के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा था कि क्या इंग्लैंड टीम में दरार आ गई है। ऐसे में इन सवालों पर अब इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी लियम लिविंग़्सटन ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बता कि, ‘इंग्लैंड टीम और कैंप के अंदर कोई दरार नहीं है। मैं आपको यह कह सकता हूं। यहां गेंदबाज बनाम बल्लेबाज नहीं हो रहा है। हम एक यूनिट की तरह हैं। एकता की एक विशेषता यह है कि जब चीजें आपके लिए अच्छी तरह से नहीं चल रही होती हैं तो इसकी पूरी परीक्षा होती है। यह कहना काफी आसान है कि ड्रेसिंग रूम में सबकुछ अच्छा है जब सभी चीजें आपके पक्ष में हो रही हो।’

लिविंग़्सटन ने आगे कहा कि, ‘मैं देख रहा हूं उससे यह पता चलता है कि हर कोई हो रही चीजों को बदलना चाहता है। हर खिलाड़ी इसके लिए पूरी कोशिश कर रहा है। वास्तव में हमारे लिए चीजें हमारे अनुसार नहीं हुई हैं और हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए हैं जितना हम चाहते थे। यह निराशाजनक है। यह आसान नहीं है वो भी तब जब आपको लगातार बड़ी हार का सामना करना पड़े। पर लड़के फिर भी ट्रेनिंग के लिए वापस आ रहे हैं। चेजिंग रूम में शायद हमशे ज्यादा निराश कोई नहीं होगा पर हम इसको बदलने का प्रयास कर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now