वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। इस मैच में एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया को एक हराकर एक और बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। वहीं इस मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स के स्टर खिलाड़ी लोगान वैन बीक (Logan Van Beek) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले प्री कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए लोगान वैन बीक ने कहा कि, 'हम यहां सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आए हैं। यही हमारा लक्ष्य भी है। यह हमारे तैयारियों के समय से ही काफी साफ था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ने हमारे अंदर और भी आत्मविश्वास भर दिया है। हम अपने दिन पर किसी भी अच्छी टीम को हरा सकते हैं।’
वैन वीक ने आगे कहा कि, 'तैयारियों में जो हमारी निरंतरता रही वही हमारी सफलता का राज है। इसलिए हमारे लिए यह मायने नहीं रखता कि हम किसके खिलाफ उतरने जा रहे हैं। हम हर टीम के खिलाफ एक ही तरीके से तैयारी करते हैं चाहे सामने ऑस्ट्रेलिया हो या ओमान। हमारी तैयारियों का पूरा प्रोसेस बिल्कुल एक जैसा होता है।'
नीदरलैंड्स के इस स्टार खिलाड़ी के बयान से साफ है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरेंगे। नीदरलैंड्स की टीम इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की तरह उलटफेर करना चाहती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था। इस मैच में एक समय पर डच टीम 110 रनों पर 6 विकेट खो चुकी थी। पर इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स के 78 रनों की बदौलत उन्होंने 245 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इसके बाद गेंदबाजी में भी नीदरलैंड्स की टीम ने कमाल करते हुए अफ्रीकी टीम को महज 207 रनों पर आलआउट कर दिया था।