वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, वह बांग्लादेश की ओर से अपने वर्ल्ड कप करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
महमूदुल्लाह रियाद ने आज भारतीय टीम के खिलाफ शानदार 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। अपने इन तीन छक्कों की मदद से वह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 13 छक्के को पीछे छोड़ा है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का नाम है। वह वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक 10 छक्के लगा चुके हैं। महमूदुल्लाह बांग्लादेश टीम के तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ आज हो रहे मुकाबले में आज फिर से यह साबित कर दिया। बांग्लादेश के समर्थक यही चाहते हैं कि महमूदुल्लाह का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप में जमकर चले।
वहीं मैच का बात करें तो बांग्लादेश की टीम को आज भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया था। खासतौर पर लिटन दास का बल्ला इस मैच में जमकर चला। उन्होंने आज भारत के खिलाफ 82 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। हालांकि सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बांग्लादेश की पारी धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।