इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरू होने से पहले विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस वक्त अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर मौजूद है, क्योंकि उन्होंने अभी तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत और 5 में हार का सामना किया है।
इंग्लैंड की इस स्थिति पर बात करते हुए उनके तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बीबीसी से कहा कि,
"अगर खिलाड़ी किसी और खिलाड़ी का (अच्छा प्रदर्शन करने का) इंतजार कर रहे हैं, तो यह उस खिलाड़ी की गलती है। हमें हर तरह का सपोर्ट सिस्टम मिला हुआ है। हमारे पास पोषण विशेषज्ञ, कोच, फिजियो समेत सबकुछ है। हमारे पास लोकल भारतीय कोच भी हैं, जो लड़कों की मदद कर रहे हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर, हमारे पास वो सबकुछ है, जो हमें चाहिए। कोच आपको सिर्फ दिशा देता है। वो हमें रणनीति बताते हैं, हमें विशेषज्ञों की मदद मिलती है। हमने पिछले सात सालों में जो भी, जैसे भी किया है, उसमें कुछ भी अलग नहीं है। मैं जब से इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ा हूं, तब से कुछ अलग नहीं है। आप हर किसी चीज के लिए कोच को नहीं बोल सकते।"
खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आगे कहा कि,
"कभी-कभी खिलाड़ियों को थोड़ी जिम्मेदारियां खुद लेनी चाहिए। मैंने इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, और इससे मुझे खुद काफी निराशा हुई है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी वजह से मेरे घर पर मौजूद कुछ लोगों का सर झुका है, और ऐसी चीजें मुझे बहुत दुख देती हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"अगर टीम के बाकी लोगों को भी दुख हो रहा है तो, मुझे नहीं लगता कि हमेशा कोच और कप्तान को दोष देना चाहिए। कभी-कभी आपको खुद अपने-आप को देखना चाहिए और बोलना चाहिए कि देखो, मैंने बहुत अच्छा नहीं किया या मैं अब अच्छा करने के लिए क्या कर सकता हूं। इसे दूसरे पर थोपना सही नहीं है।"
Edited by Rahul VBS