इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की हालत इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2025) में काफी खराब हो गई है। उनका सेमीफाइनल में पहुंचना और पिछली बार जीती हुई वर्ल्ड कप ट्रॉफी को डिफेंड करने का सपना लगभग टूट चुका है। इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन का असर उनके क्रिकेट बोर्ड में भी देखने को मिल रहा है, जिनकी चर्चा इंग्लैंड क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज कर रहे हैं।
इंग्लैंड के उन्हीं दिग्गजों में से एक माइकल वॉन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौजूद तेज गेंदबाज डेविड विली के पक्ष में कुछ बातें कही हैं। दरअसल, डेविड विली ने भारत में चल रहे वर्ल्ड में इंग्लैंड के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 29 खिलाड़ियों को शामिल किया, लेकिन डेविड विली को जगह नहीं मिली। डेविड विली वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। डेविड विली के साथ हुए ऐसे व्यवहार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा कि,
"वह (डेविड विली) पिछले तीन मैचों में इंग्लैंड के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इंग्लैंड ने 29 कॉन्ट्रैक्ट जारी किए, लेकिन वो एक साल वाले कॉन्ट्रैक्ट के भी लायक नहीं थे, यह मुझे काफी अज़ीब बात लगी। इस वर्ल्ड कप में उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ है, वो अपमानजनक है।"
इंग्लैंड के इस कमेंटेटर ने डेविड विली के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि,
"आपके पास एक खिलाड़ी है, जो वर्ल्ड कप खेल रहा है, अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप है, और आप भले ही ऐसा सोचते हो कि, वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन शायद वह चोटिल होने के बाद ही उस 15 सदस्यीय टीम से दूर होंगे। तो, आप ऐसा नहीं कह सकते कि आप डेविड विली जैसे किसी खिलाड़ी को देखना नहीं चाहते। मुझे समझ नहीं रहा है कि आपने 29 कॉन्ट्रैक्ट्स में किसी ऐसे इंसान को क्यों नहीं चुनते, जो वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।"
बहरहाल, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो अंक तालिका में इस वक्त यह टीम दसवें नंबर यानी सबसे नीचे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स से भी नीचे है।