19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को छह विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद कंगारू टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कथित तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अपमान करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में मार्श ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए दिखे और उनके हाथ में बियर की बोतल भी दिखाई दे रही है।
तस्वीर के वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस उनके इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। फैंस इसे ट्रॉफी का अपमान मान रहे हैं और इसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(यहां तक कि कभी रिकी पोंटिंग को विनिंग ट्रॉफी के के साथ ऐसी चीजें करते हुए भी नहीं देखा।)
(ऑस्ट्रेलियाई आप कप जीत सकते हैं लेकिन दिल नहीं। यह आपका व्यवहार है।)
(सभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन करें। यह शर्मनाक है।)
(यही अंतर है, मुझे अपने देश और इसकी संस्कृति पर गर्व है।)
(जूतों का सम्मान और वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समझना कठिन है।)
(आईसीसी को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।)
(अगर आपको बस एक फ़ुटरेस्ट की जरूरत थी, तो आप इसे खरीद सकते थे मिचेल मार्श। इसके लिए डेढ़ महीने क्यों बर्बाद किये?)
(परिपक्वता वह है जब आपको यह एहसास हो कि आपकी संस्कृति अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक समृद्ध है। मुझे अपने देश और अपनी संस्कृति पर गर्व है।)
गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में कंगारुओं ने इस टारगेट को महज 43 ओवरों में छह विकट शेष रहते हासिल लिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने सबसे 137 रन बनाये। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।