भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया यह मैच भारतीय टीम के लिए कमाल का रहा और उन्होंने श्रीलंकाई टीम को 302 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर आलआउट हो गई। वहीं यह मैच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के लिए खास रहा। वह इस मैच में भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद शमी ने आज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही अपना पांचवां विकेट झटका वैसे ही उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शमी अब अपने वर्ल्ड कप करियर में 45 विकेट झटक चुके हैं। अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर खान का नाम है। जिन्होंने वर्ल्ड कप में 44 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ का नाम है उन्होंने भी वर्ल्ड कप 44 विकेट झटके हैं। वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी के लिस्ट में चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं उन्होंने अब तक 33 विकेट अपने नाम किया है। पांचवे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है। उन्होंने 31 विकेट झटके हैं।
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ भी अपने शानदार गेंदबाजी फॉर्म को बनाया रखा उन्होंने इस मुकाबले में 5 ओवर गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने 1 मेडन डालते हुए 18 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किया। इन पांच विकेट के साथ अब शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। शमी और स्टार्क ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 3-3 बार ये कारनामा किया है।