CWC 2023 : सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने रचा कीर्तिमान, वर्ल्ड कप में तोड़ा मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड

India Cricket WCup
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) सेमीफाइनल मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। भारत की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर केएल राहुल तक सभी ने शानदार पारियां खेली, लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ एक गेंदबाज ने कमान संभाली है, और उनका नाम मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) है। इस बड़े मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 7 बड़े विकेट अपने नाम किये।

33वें ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड के लगातार 2 विकेट चटकाए। इसी दौरान शमी वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। भारत के इस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप की सिर्फ 17 पारियों में 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है। मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

शमी ने तोड़ा स्टार्क का रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में 50 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप की 25 पारियों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप की 28 पारियों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।

मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो शमी अब तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में शमी से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट प्राप्त किये थे लेकिन अब मोहम्मद शमी ने उन्हें पीछे छोड़ सिर्फ 6 मैचों में 23 विकेट चटका दिए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment