CWC 2023 : भारत के लिए वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, हरभजन समेत सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे

India Cricket WCup
India Cricket WCup

भारत (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 302 रनों की बड़ी और बेहद शर्मनाक हार दी है। इस मैच में पहले भारत के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट लेकर भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी अभी तक कुल 4 बार पांच विकेट लेने का कीर्तिमान रच चुके हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।

श्रीनाथ और हरभजन के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। जवगल श्रीनाथ ने अपने करियर के 229 वनडे मैचों की 227 पारियों में कुल 3 बार पारियों में 5 विकेट लिए थे। वहीं, हरभजन सिंह ने 234 मैचों की 225 पारियों में 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

ऐसे में अब मोहम्मद शमी ने भारत के इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास बना दिया है। आपको बता दें कि शमी ने पिछले वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे।

शमी ने अभी तक अपने करियर में कुल 97 मैच खेले हैं, जिनकी 96 पारियों में 24.08 की औसत, और 5.54 की इकोनॉमी रेट से कुल 185 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

वहीं, आज के मैच में भारत के इस तेज गेंदबाज ने 5 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए, और 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। इस मैच में शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 1 और रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now