CWC 2023 : मोहम्मद शमी ने पंजा खोल रचा इतिहास, कपिल देव समेत भारत के दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

India Cricket WCup
मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज न्यूजीलैंड और भारत (India vs New Zealand) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में अपना पंजा खोलते हुए पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 5 विकेट के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ad

दरअसल, वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी भारत के ओर से इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 2 बार पांच विकेट अपने नाम किया है। उनसे पहले कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में पांच विकेट अपने नाम किया है। हालांकि सभी ने एक-एक बार वर्ल्ड कप में पांच विकेट झटके हैं। वहीं शमी ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप दो बार पांच विकेट अपने नाम किया है। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद शमी आज वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार एक्शन में नजर आए हैं। इससे पहले भारतीय टीम के चार मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। उन्होंने अपनी वापसी पर कमाल की गेंदबाजी की है। शमी को आज के मुकाबले में शार्दूल ठाकुर की जगह मौका मिला था। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया भी।

शमी की शानदार वापसी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं उन्होंने आज के मैच में अपनी पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इस मैच में शमी वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं। उन्होंने अनिल कुंबले 31 विकेट को पछाड़ा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications