CWC 2023: ‘नकली टिकट बेचने वालों से रहें सावधान’, सेमीफाइनल के क्रेज के बीच मुंबई पुलिस ने फैंस को किया सावधान

वर्ल्ड कप टिकट की जमकर हो रही कालाबाजारी
वर्ल्ड कप टिकट की जमकर हो रही कालाबाजारी

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस इस मैच को देखने के लिए किसी भी हाल में स्टेडियम जाना चाहते हैं। हालांकि सेमीफाइनल के क्रेज को देखते हुए मैच की टिकटों की भी कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रवीण मुंढे (Praveen Mundhe) ने फैंस को नकली टिकट बेचने वालों से सावधान रहने को कहा है।

एएनआई से बात करते हुए डीसीपी प्रवीण ने कहा कि, 'वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के मुकाबले के दौरान हमने स्टेडियम के बाहर से कुछ नकली टिकट बेचने वालों को गिरफ्तार किया था। मैं फैंस को टिकट लेते हुए अधिक सावधानी बरतने की सलाह दूंगा। फैंस केवल वेबसाइट और टिकट पर लिखी राशि का ही भुगतान करें।’

डीसीपी ने आगे बताया कि ‘भारत और श्रीलंका मुकाबले के दौरान हमने टिकट की कालाबाजारी करने वाले जिन दो लोगों को पकड़ा था उनपर आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है। टिकट की कालाबाजारी करने वाले आरोपी उस दिन एक टिकट को 1 लाख 20 हजार रुपये की कीमत में बेचने की कोशिश कर रहे थे।’

वहीं स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर डीसीपी ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के चार मैच खेले गए थे। हालांकि नॉकआउट चरण के मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस मैच के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ऐसे में हम स्टेडियम के हाउसफुल रहने की उम्मीद कर रहे हैं। हमने भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। हमने मैच के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या भी बढ़ा दी है।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now