CWC 2023 : मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में बल्ले से बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह कांटे की टक्कर पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिल रही है। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के यह मैच काफी खास बन गया है। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने यह मुकाम बांग्लादेश की पारी के 31वें ओवर में हासिल किया। वह बांग्लादेश की ओर से वर्ल्ड कप में 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा टीम के नियमित कप्तान और दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया। शाकिब वर्ल्ड कप में अपने करियर में 1201 रन बना चुके हैं। वहीं मुशफिकुर की बात करें तो उन्होंने यह मुकाम अपने 33वें वर्ल्ड कप मुकाबले में हासिल किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।

मुशफिकुर बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां अपने करियर में खेल चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी उनका बल्ला शानदार अंदाज में चल रहा है। वह इस वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ भी उन्होंने आज 38 रनों की अहम पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाने में अपना योगदान दिया है।

वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत की। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन और लिटन दास ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। हालांकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने टीम इंडिया का वापसी कराई और 93 के स्कोर पर तंजिद हसन (51 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। टीम इंडिया इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम यह मुकाबला भी अपने नाम करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now