CWC 2023 : नीदरलैंड्स के गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 ओवर में लुटाये 100 से ज्यादा रन

India Cricket WCup
बास डी लीड ने 10 ओवर के स्पेल में 115 रन लुटा दिए

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज ऑस्ट्रेलिया औऱ नीदरलैंड्स (Australia vs Netherlands) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिल रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बल्ले से धमाका करते हुए 399 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी बास डी लीड (Bas de Leede) के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने आज अपने 10 ओवर के स्पेल में 115 रन लुटा दिए। वह अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच इस मुकाबले में बास डी लीड ने दो विकेट भी हासिल किये लेकिन उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। खास तौर पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी गेंदों पर चौके और छक्कों की बारिश कर दी। उनके इसी गेंदबाजी के बदौलत वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मिक लुईस और एडम जाम्पा (113 रन 10 ओवर) के सयुंक्त रूप से इस शर्मनाक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया ह।ै

वर्ल्ड कप इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन देने के मामले में बास डी लीड ने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को भी पछाड़ दिया है। राशिद खान ने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर के स्पेल में 110 रन खर्च किए थे। राशिद खान को अपने इस स्पेल में एक भी विकेट नहीं मिला था। ऐसे में विकटों के लिहास से बास डी लीड का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने आज कंगारू टीम के दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

वहीं मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बल्ले से धमाका कर दिया। मुकाबले में कंगारू टीम के की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। इसमें पहले नंबर पर दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now