CWC 2023 : ‘भारत को हराना काफी मुश्किल’, टीम इंडिया से टक्कर लेने से पहले न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
मिचेल सैंटनर

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का चौथा मुकाबला खेलने उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया का अगला मैच शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को होना है। न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच टक्कर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं इस धमाकेदार मैच के पहले न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बड़ा बयान दिया है। सैंटनर ने कहा कि भारत को उनके घर में हराना काफी कठिन है।

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल सैंटनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान सैंटनर ने कहा कि, 'हम जानते हैं कि वह घरेलू मैदान पर काफी बड़ी चुनौती हैं। उन्हें हराना एक कठिन काम है। हम धर्मशाला में टीम का आकलन करना होगा विकेट कैसा रहने वाला यह भी देखने वाली बात होगा। उम्मीद है कि विकेट में थोड़ी गति और उछाल रहेगी। हमें बस अपना काम करते रहना है। उन चीजों पर अपना ध्यान लगाना है जो हम चाहते हैं यह एक लंबा टूर्नामेंट है और एक हार से आपको कोई नुकसान नहीं होगा। अगर आप बाकी के मैच जीतते हैं’।

धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले से पहले सैंटनर की बातों से यह साफ है कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में अपना पूरा दमखम लगाएगी। वर्ल्ड कप में अबतक हुए मुकाबले में टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। न्यूजीलैंड ने अबतक वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेले हैं। इन चारों मुकाबलों में कीवी टीम ने बड़ी जीत अर्जित की है।

पिछले मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया था। कीवी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी कमाल के फॉर्म में है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला काफी कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है।

Quick Links