वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत की प्लेइंग 11 में आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिला है। उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी ईश सोढ़ी और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ईश सोढ़ी ने कहा कि, 'अगर मुझे वर्ल्ड क्रिकेट में कोई एक खिलाड़ी को चुराने का मौका मिलेगा तो मैं सूर्यकुमार यादव पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च करूंगा। उसे गेंदबाजी कहां करनी है किसी के पास कोई आइडिया है क्या’। वहीं ईश सोढ़ी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वह मेरे एक पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। सूर्यकुमार यादव की तारीफ का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह पर शामिल किया गया है। दरअसल, हार्दिक पांड्या को पिछले मुकाबले में पैर में चोट लगी थी। इस चोट के कारण ही पांड्या को भारतीय टीम के प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है।सूर्यकुमार यादव का यह वर्ल्ड कप का पहला मैच है। ऐसे में वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे। भारत के इस स्टार बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भी पसंद है। वह टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दौरे पर तूफानी शतक भी जड़ चुके हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि उनका बल्ला आज के मुकाबले में भी जमकर चलेगा।