भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। टीम अब तक ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीत चुकी है। भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप खिताब जीत से सिर्फ दो कदम दूर है। भारत को अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। वहीं इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने बताया कि कैसे वह सेमीफाइनल मुकाबला भारत से जीत सकते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट से बात करते हुए डेवन कॉनवे सेमीफाइनल से पहले कई बड़ी बातें कही है। कॉनवे ने कहा कि, 'हम सब जानते हैं भारतीय टीम कितनी अच्छी है। वह काफी शानदार लय में है उनके पास मजबूत टीम है। पर हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। मेजबान टीम का सेमीफाइनल में सामना करना हमारे लिए काफी रोमांचक होगा। भारतीय टीम हमारे लिए बड़ा खतरा है पर हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।’
डेवन कॉनवे ने आगे कहा कि, 'यह मुकाबला हमारे लिए फिर से बहुत खास है। हम इसके लिए तैयार हैं, हमारे कैंप में इसके लिए काफी अनुभव भी है। कई लोग हैं जो इन परिस्थितियों में पहले भी गुजर चुके हैं। हम उन अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर रहेंगे। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना हमारा लक्ष्य है। यह काफी अच्छा है कि हम इसके एक कदम और नजदीक पहुंच चुके हैं। हम पिछले कुछ समय से शानदार क्रिकेट खेले हैं। हम उसे ही जारी रखेंगे बाकि जो होना होगा वह होगा।’
डेवन कॉनवे की बातों से यह साफ है कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना पूरा दमखम लगाएगी। ऐसे में भारतीय टीम को कीवी टीम से सावधानी से निपटना होगा। दरअसल वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के हाथों ही भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत इस बार अपनी गलती सुधारते हुए कीवी टीम पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।