ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आखिरकार पहली जीत मिल गई है। टीम ने सोमवार को लखनऊ में हुए मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और सिर्फ श्रीलंका को महज 209 रनों पर समेट दिया। कंगारू टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस के खुद पर किए भरोसे ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
क्रिकबज से बात करते हुए साइमन डूल ने कहा कि, 'कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं। जहां तक विश्वास का सवाल है उसे खुद पर, अपनी कप्तानी पर और एडम जैम्पा पर पूरा विश्वास था। इसलिए उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और यह उनके लिए बड़ी राहत की बात थी। ऑस्ट्रेलिया ने कई सारे बॉक्स टिक किए हैं।'
साइमन डूल ने आगे कहा कि, 'ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन धीमी शुरुआत के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उन्हें इस जीत की जरूरत थी। जैसा कि मैंने कहा था उन्हें अब उन टीमों के खिलाफ मैच खेलना है जिनसे वह वर्ल्ड कप में शायद ही हारते हैं। बात चाहे पाकिस्तान की हो, बांग्लादेश की या न्यूजीलैंड की। इन टीमों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अच्छा किया है। अगर वह ये मुकाबले जीतते हैं तो वह अगले हफ्ते तक प्वाइंट्स टेबल पर 8 अंकों के साथ खड़े होंगे। उनका नेट रनरेट भी अच्छा होगा। ऑस्ट्रेलिया अभी भी एक घातक टीम है।’
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले श्रीलंका को महज 209 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 2 और एडम जैम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच के 36वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।